खतरनाक चोर का हैरतअंगेज कारनामा- चलते ट्रक से रिम किया चोरी

खतरनाक चोर का हैरतअंगेज कारनामा- चलते ट्रक से रिम किया चोरी

मुजफ्फरनगर। दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर खतरनाक चोर ने अपने हुनर और अपने खतरनाक मंसूबों की झलक पेश करते हुए चलते ट्रक के पीछे लटक कर उसमें रखा रिम चुरा लिया। आसानी के साथ चलते ट्रक में अंजाम दी गई रिम चोरी की इस घटना का पीछे चल रही गाड़ी में सवार लोगों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए खतरनाक चोर के खतरनाक इरादों को उजागर कर दिया।

दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर खतरनाक चोर के खतरनाक कारनामे का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद मुजफ्फरनगर से होकर गुजर रहे दिल्ली- देहरादून नेशनल हाईवे- 58 का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में खालापार थाना क्षेत्र के वहलना चौक के पास से होकर गुजर रहे ट्रक पर खतरनाक चोर अर्धनग्न अवस्था में दौड़ते हुए चढ़ गया और फुर्ती दिखाते हुए ट्रक के भीतर रखे लोहे के रिम को चोरी करने के बाद वह फिर नीचे कूद गया।

चलते ट्रक में अंजाम दी गई इस सनसनीखेज चोरी की घटना का मामला उस समय उजागर हुआ, जब ट्रक के पीछे चल रही कार में सवार लोगों ने खतरनाक मंसूबे को अंजाम दे रहे खतरनाक चोर का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

सोशल मीडिया पर चलते ट्रक में की गई चोरी का वीडियो वायरस होते ही यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चोर को खतरनाक बता रहे हैं। कुछ लोग इसे फिल्मी स्टंट से जोड़ते हुए पुलिस से खतरनाक चोर का पता लगाकर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की डिमांड कर रहे हैं।

अब देखने वाली बात यह रह गई है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो के आधार पर खतरनाक मंसूबों की एक झलक पेश करने वाले चोर को पुलिस अब कब तक अपनी गिरफ्त में ले पाती है?

Next Story
epmty
epmty
Top