एक्सप्रेस वे पर केमिकल टैंकर में लगी आग धमाकों से दहला इलाका

एक्सप्रेस वे पर केमिकल टैंकर में लगी आग धमाकों से दहला इलाका

मुंबई। पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे केमिकल भरे टैंकर में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आग लग गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए 3 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टैंकर में लगी आग से हुए धमाकों की आवाज से आसपास का इलाका रह-रहकर दहल उठा है। मंगलवार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर केमिकल से भरा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पलट गया। हादसे के बाद टैंकर में आग लग गई और उससे जोर जोर के धमाके होने लगे। धमाकों की आवाज को सुनकर आसपास के लोग बुरी तरह से दहल उठे। टैंकर में लगी आग इतनी भयानक थी कि चंद मिनटों के भीतर पूरा टैंकर जलकर राख हो गया है।

टैंकर से निकल रहा केमिकल फ्लाईओवर से होते हुए नीचे गिर रहा था। जिससे जहां जहां तक केमिकल पहुंच रहा था वहां तक आग भी अपना विस्तार करती हुई चली गई। हादसे के दौरान टैंकर में सवार दो लोगों के अलावा फ्लाईओवर के नीचे से होकर गुजर रहे दो बाइक सवार आग की चपेट में आ गए। जलने की वजह से चारों लोगों की मौत हो गई है। फ्लाईओवर के नीचे केमिकल से लगी आग की चपेट में कई अन्य वाहन चालक भी आए हैं। घायलों को सोमटने स्थित पावना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टैंकर में आग लगने की घटना के बाद मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भर रहे यातायात को पूरी तरह से रोक दिया गया है। जिसके चलते कई किलोमीटर तक दोनों तरफ वाहनों की लाइनें लग गई है।

पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर कर्मियों को सूचना देकर मौके पर बुलाया। घटना स्थल पर पहुंचे फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद टैंकर में लगी आग के ऊपर काबू पा लिया है। मौके पर जले टैंकर को हटाने के लिए क्रेन की सहायता ली जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top