पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से दहला इलाका- अभी तक मिले 6 लोगों के शव

पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से दहला इलाका- अभी तक मिले 6 लोगों के शव

चेन्नई। सत्तूर इलाके में स्थित पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट होने से पूरा इलाका दहशत से दहल गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची राहत टीमों ने अभी तक छह लोगों के शव बरामद किए हैं। बचाव अभियान अभी तक जारी है।

शनिवार को तमिलनाडु के विरुधुनगर जनपद के सत्तूर इलाके में स्थित पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट हो गया। धमाका होते ही आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई।

धमाके की आवाज सुनते ही मौके की तरफ दौड़े स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री की हालत देखने के बाद पुलिस और फायर विभाग को घटना की जानकारी दी।

पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर कर्मी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं। अभी तक ब्लास्ट से ध्वस्त हुई फैक्ट्री के मलबे से पुलिस और फायर कर्मियों द्वारा ब्लास्ट का शिकार हुई फैक्ट्री से 6 लोगों के शव बरामद किए हैं।

पुलिस का कहना है कि पटाखा फैक्ट्री में हुआ यह विस्फोट रसायनों को मिलाने की प्रक्रिया के दौरान हुआ है। ब्लास्ट की चपेट में आकर फैक्ट्री में बना एक कमरा तकरीबन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। जिसके चलते कई लोगों की मौत हो गई है। पुलिस और फायर कर्मी अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन को जारी रखे हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top