ट्रांसफार्मर वायर फैक्ट्री में लगी आग से इलाका हुआ धुआं ही धुआं

मेरठ। ट्रांसफार्मर के तार बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग से उठ रहे धुएं के बादलों से आसमान बुरी तरह से पट गया। फैक्ट्री में लगी आग की चपेट में आने से बचने को काम कर रहे कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए। आग लगने की सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।
शनिवार को मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल स्टेट में स्थापित सुमित इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई। ट्रांसफार्मर की वायर बनाने वाली फैक्ट्री में उस समय दर्जनों कर्मचारी काम कर रहे थे।
आग लगते ही दहशत में आए कर्मचारियों ने तुरंत फैक्ट्री से बाहर भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई और फैक्ट्री मालिक को आग लगने की सूचना दी।
फैक्ट्री मालिक ने तत्काल फायर ब्रिगेड को घटा से अवगत कराया। फायर कर्मी आग बुझाने की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और घंटों की कड़ी मेहनत के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया। फैक्ट्री में लगी आग की चपेट में आकर लाखों रुपए की कीमत का सामान जलकर राख हो गया है।