डॉक्टर की कोठी में लगी आग से इलाका हुआ धुआं ही धुआं

डॉक्टर की कोठी में लगी आग से इलाका हुआ धुआं ही धुआं

मुरादाबाद। हॉस्पिटल से कुछ दूर स्थित डॉक्टर की कोठी में आग लग जाने से आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। घर से भी प्रेक्टिस करने वाली डॉक्टर के घर में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद फायरफाइटर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

सोमवार की दोपहर सिविल लाइन थाना क्षेत्र की दीनदयाल नगर कॉलोनी में रहने वाली डॉक्टर शालू महाजन जिस समय अपने हॉस्पिटल में मरीजों के इलाज के लिए गई हुई थी, उस वक्त अस्पताल से कुछ दूर स्थित उनकी कोठी में आग लग गई।

तकरीबन 500 वर्ग मीटर एरिया में फैली कोठी के ऊपरी हिस्से में आग लगने से आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर फायरफाइटर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए।

तकरीबन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। फिलहाल कोठी में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

Next Story
epmty
epmty
Top