आशंका हुई निर्मूल साबित- आजम सकुशल जिंदा पहुंचे सीतापुर जेल
सीतापुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के पावरफुल कैबिनेट मंत्री रहे मोहम्मद आजम खान की आशंका पूरी तरह से गलत साबित हुई है। पुलिस के वाहन में रामपुर से सवार हुए पूर्व मंत्री सकुशल और जिंदा सीतापुर की जेल में पहुंच गए हैं। आजम खान ने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए कहा था कि हमारी हत्या भी कराई जा सकती है।
रविवार को दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सात-सात साल की सजा पाए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान और विधायक रहे उनके बेटे अब्दुल्ला आजम जेल की शिफ्टिंग के तहत सकुशल और जिंदा अपनी अपनी जेल में पहुंच गए हैं।
रामपुर से पुलिस के वाहन में सवार हुए मोहम्मद आजम खान सीतापुर और अब्दुल्ला आजम हरदोई की जेल में सकुशल जिंदा पहुंचा दिए गए हैं। रामपुर की जेल से सवेरे 5:00 बजे सीतापुर ले जाने के लिए निकाले गए मोहम्मद आजम खान ने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए कहा था कि हमारी हत्या भी कराई जा सकती है, रास्ते में हमारे साथ कुछ भी हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि अब्दुल्ला आजम के डबल जन्म प्रमाण पत्र मामले में मोहम्मद आजम खान और उनकी पत्नी तंजीन फातिमा तथा विधायक रहे बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा 18 अक्टूबर को सात-सात साल की सजा सुनाई गई है। मोहम्मद आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा फिलहाल रामपुर जेल में ही रहेंगी।