टाईगर रिजर्व में बाघों की गतिविधियों ने पर्यटकों को किया रोमांचित

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की नियमित आवाजाही और अलग-अलग तरह की गतिविधियां यहां आने वाले पर्यटकों को रोमांचित कर रही है। यादें संजोकर रखने के लिए पर्यटक अपने मोबाइल के कैमरे में इन रोमांचक पलों को कैद कर रहे हैं।
उमरिया जनपद में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों की नियमित रूप से हो रही अलग-अलग गतिविधियों की वजह से पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। टाइगर रिजर्व में रोजाना बाघों की अलग-अलग गतिविधियां देखने को मिल रही है, कहीं शिकार का पीछा करते हुए दिखाई दे रहे बाघ अपनी सीमा को भी चिन्हित करते दिखाई दे रहे हैं। शावकों के साथ घूमने के साथ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ पूरी तरह से निश्चित होकर आराम करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

7 अप्रैल को इसी तरह के एक खास मौके पर ताला जोन में पहुंचे पर्यटकों ने चक्रधरा घास के मैदान में एक बाघ को जलाशय में मौजूद पानी से अपनी प्यास बुझाते हुए देखा। पर्यटकों ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन की इस बात के लिए सराहना की है कि उसने टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पानी की अच्छी उपलब्धता टाइगरों को अपनी प्यास बुझाने के लिए मुहैया कराई है।
जंगल से निकलकर बाहर आया बाघ जलाशय में पानी पीने के बाद शिकार की तलाश में घास के मैदान से गुजर कर अंदर जंगल में चला गया। इस घटना को अनेक पर्यटकों ने अपने कमरे में कैद किया है।
रिपोर्ट- चंदन श्रीवास उमरिया, प्रभारी मध्य प्रदेश