SSP से मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने का दुखड़ा रोया

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर कश्यप एकता क्रांति मिशन के प्रदेश अध्यक्ष ने अपना दुखड़ा रोया और मुकदमे में गैंगस्टर की धाराएं शामिल करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की डिमांड उठाई।
सोमवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे कश्यप एकता क्रांति मिशन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित कश्यप ने बताया कि 14 मार्च की रात खतौली थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी गौरव उर्फ भूरा पुत्र पप्पू उर्फ योगेंद्र, अर्जुन पुत्र जितेंद्र, मनीष पुत्र भीम, समीर पुत्र इलियास, उत्तम पुत्र धर्मेंद्र, शुभम पुत्र बुद्ध सिंह उसके घर में घुस गए और गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की।
इसके बाद उक्त आरोपी दोबारा से लाठी डंडे और धारदार हथियार आदि लेकर उसके भाई परविंदर के घर पहुंचे और दरवाजे तोड़कर अंदर घुस गए।
इस दौरान जान से मारने की नीयत से आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की। मोहल्ले के लोगों को आता देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़ित का आरोप है कि जब वह शिकायत करने के लिए थाना खतौली जा रहा था तो रास्ते में मिले आरोपियों ने उसे घेर लिया और जान से मारने की नीयत से गोली भी चलाई। गोली चलने की आवाज से गांव में दहशत बन गई।
पीड़ित ने जब डायल 112 पर पुलिस को सूचना देकर मदद मांगी तो मौके पर पहुंची पुलिस उसे अपने साथ थाना खतौली पर लाई जहां पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
पीड़ित ने घटना की बाबत आरोपी गौरव उर्फ बड़ा पुत्र योगेंद्र उर्फ पप्पू निवासी ग्राम ताजपुर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में गैंगस्टर समेत कई अन्य धाराएं जोड़ने और उसकी गिरफ्तारी की मांग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की है।