थाने के लॉकअप में गमछे से बनाया फंदा और जीजा की हत्या का आरोपी...
मुरैना। जीजा के मर्डर के सिलसिले में अरेस्ट करके लाये गए आरोपी ने लॉकअप के भीतर गमछे का फंदा बनाया और खिड़की की ग्रिल में फंसा कर उसके ऊपर झूल गया। मर्डर के आरोपी के सुसाइड की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए।
रविवार को मुरैना के सिविल लाइन थाने में लॉकअप के भीतर बंद मर्डर के आरोपी ने सुसाइड कर लिया है। शनिवार की रात तकरीबन 10:00 बजे गिरफ्तार करके ले गए 31 वर्षीय बालकृष्ण जाटव उर्फ सनी पुत्र काशीराम जाटव को पुलिस ने थाने के लॉकअप में बंद कर दिया था।
रात के समय आरोपी ने लॉकअप के भीतर अपने गमछे को फंदा बनाया और खिड़की की ग्रिल में फंसा कर उसके ऊपर झूल गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जांच पड़ताल की।
तहसीलदार और एसडीएम के अलावा फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। एएसपी डॉक्टर अरविंद ठाकुर ने बताया है कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है, आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का था और उसके खिलाफ अलग-अलग स्थान में तकरीबन आधा दर्जन मुकदमे दर्ज थे।
उधर लक्ष्मणपुर जलालपुर ग्वालियर के रहने वाले सनी की बाबत परिजनों का कहना है कि वह मुरैना में अपनी मामी के यहां रहकर मेहनत मजदूरी कर रहा था। 4 दिन पहले पुलिस उसे लेकर आई थी। उसकी मौत कैसे हो गई है पुलिस ने इसका सही-सही खुलासा नहीं किया है।