घूस लेते पकड़े गए लेखपाल ने दिखाई पहलवानी- टीम से खूब हुई पटका पटकी

घूस लेते पकड़े गए लेखपाल ने दिखाई पहलवानी- टीम से खूब हुई पटका पटकी

अंबेडकर नगर। रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गया घूसखोर विजिलेंस की टीम के साथ हाथापाई करते हुए पहलवानी दिखाने में लग गया। एंटी करप्शन टीम के चंगुल से बचकर भागने की कोशिश में उसने खूब पटका पटकी की। लेकिन विजिलेंस की टीम उसे दबोच कर थाने तक ले जाने में कामयाब रही।

दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर चोरी और सीना जोरी का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे अंबेडकर नगर में विजिलेंस की टीम द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए पटवारी का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक अयोध्या से एंटी करप्शन की टीम चलकर अंबेडकर नगर पहुंची थी। जहां भीटी तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई कार्यवाही के अंतर्गत पैसा नहीं मिलने की वजह से जमीन की पैमाइश करने में हीला हवाली कर रहे पटवारी को टीम ने ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक एंटी करप्शन की अयोध्या यूनिट टीम के निरीक्षक राय साहब द्विवेदी के नेतृत्व ने जाल बिछाते हुए पीड़ित संदीप यादव के माध्यम से घूसखोर पटवारी जितेंद्र कुमार वर्मा को पैसा भिजवाया गया, खंडहरा के पास एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

रंगे हाथ पकड़े गए पटवारी ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन एंटी करप्शन के सिपाही ने पीछा करते हुए पटवारी को पकड़ लिया। इस दौरान सिपाही की गिरफ्त से बचने के लिए लेखपाल ने पहलवानी दिखाते हुए सिपाही के साथ जमकर हाथापाई कर दी और वह पटका पटकी पर उतर आया। काफी देर तक किए गए घमासान के बावजूद एंटी करप्शन की टीम ने उस पर काबू पाते हुए घूसखोर लेखपाल को गिरफ्तार कर ही लिया।

Next Story
epmty
epmty
Top