कहर ढा रही सर्दी में हुआ हादसा- झोपड़ी में सो रही महिला जिंदा...
पीलीभीत। वातावरण में अपना डेरा जमाकर पशु, पक्षियों एवं मनुष्यों पर अपना कहर ढा रही गलन भरी सर्दी एक महिला की जान को अपने साथ लेकर चली गई है। झोपड़ी में अकेले रह रही महिला द्वारा ठंड से बचने को जलाई गई अंगीठी महिला की जान की दुश्मन बन गई। झोपड़ी में लगी आग में महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई है।
शनिवार को हुए एक बड़े हादसे में 92 वर्षीय महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई है। पीलीभीत के बिलसंडा इलाके में झोपड़ी के भीतर अकेले ही रहने वाली 92 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने गलन भरी सर्दी से बचने के लिए अंगीठी जलाई थी।
झोपड़ी में जल रही अंगीठी से किसी तरह झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और भीतर लेटी बुजुर्ग महिला को चारों तरफ से अपनी चपेट में ले लिया।
आग के भीतर घिरी महिला धूं करके जलने लगी, जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाते इससे पहले ही महिला की आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों की सहायता से आग को बुझाने के बाद महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।