6 घंटे की दुल्हन दोपहर में शादी कर शाम को नगदी जेवर समेट हुई फुर्र
आगरा। शादी रचाने के 6 घंटे बाद ही दुल्हन नगदी और जेवर बैग में रखकर ऑटो लेकर आई अपनी बहन के साथ चुपके से फरार हो गई। काफी देर तक दुल्हन के नहीं लौटने पर आसपास के इलाके में उसे तलाशा गया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। मौके से भागने की कोशिश कर रहे दुल्हन के जीजा बिचौलिए को दूल्हे ने दौडाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। दूल्हे ने थाने पहुंचकर मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
ताज नगरी आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के सीता नगर के रहने वाले सनी ने तकरीबन 15 दिन पहले मोहल्ले के एक युवक के सामने अपनी शादी की बात छेड़ी थी। इसी दौरान युवक ने फिरोजाबाद के रहने वाले बिचौलिए से फोन पर उसकी बात कराई।
बिचौलिए ने बताया है कि कानपुर की रहने वाली एक लड़की से वह उसका रिश्ता कर देगा, मगर युवती का परिवार अत्यंत गरीब है, इसलिए उसके परिजनों को उसे 35000 रुपए देने होंगे। शादी के लिए सनी यह शर्त भी मानकर तैयार हो गया और उधर लड़की के घर वाले भी शनि के साथ अपनी बेटी की शादी के लिए तैयार हो गए।
सगाई के लिए 5 फरवरी का दिन मुकर्रर किया गया था, बुधवार को सगाई के लिए सनी और उसके परिवार के लोग रामबाग के मंदिर में पहुंचे थे, जहां दूल्हे दुल्हन ने एक दूसरे को पसंद कर लिया। इस दौरान दूल्हे ने दुल्हन को सोने की अंगूठी पहनाई और कहा कि मैं आज ही शादी करूंगा। इसके लिए लड़की के घर वाले भी तैयार हो गए। तुरंत पंडित को बुलाकर शादी का कार्यक्रम संपन्न किया गया।
शाम को जिस समय दुल्हन की विदाई की तैयारी कर रही थी उसी समय दुल्हन की बहन ऑटो में सवार होकर वहां पर पहुंच गई। बहन से मिलने के बहाने दुल्हन मंदिर से बाहर आई और ऑटो में बैठकर फरार हो गई। काफी देर तक जब दुल्हन वापस नहीं लौटी तो बाहर आए दूल्हे को मामला गड़बड़ लगा, तमाम स्थानों पर दुल्हन की तलाश की गई लेकिन नहीं मिलने पर दुल्हन के जीजा यानी बिजोलिया को दबोच लिया गया, जिसकी जमकर पिटाई की गई। बाद में उसे छोड़ दिया गया और पीड़ित ने थाने पहुंचकर घटना की बाबत शिकायत दर्ज कराई।