आतंकवादियों ने किया हमला, दो जवान शहीद

आतंकवादियों ने किया हमला, दो जवान शहीद

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके में गुरुवार को सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों के हमले में दो जवान शहीद हो गए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज अपराह्न शहर के बाहरी इलाके पारिमपोरा के खुशीपोरा में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई टीम पर गोलीबारी की जिसमें दो जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी।

उन्होंने कहा कि आतंकवादी गोलीबारी के कारण अफरातफरी फैलने के दौरान घटनास्थल से भागने में सफल रहे। अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में भेजा गया है और हमलावरों की तलाश में खोज अभियान शुरू किया गया है।

सुरक्षा बलों ने हमले वाले इलाके से तीन किलोमीटर के दायरे में जांच चौकी स्थापित की है और सभी वाहनों विशेषकर दोपहिया वाहनों की पूरी जांच के बाद उन्हें आगे जाने दिया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top