आतंकियों का पुलिस चेकपोस्ट पर अटैक- 3 पुलिसकर्मियों को गोली से भूना
नई दिल्ली। पड़ोसी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा प्रांत में एक बार फिर से हुए आतंकवादी हमले में बंदूक धारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया है। हमले में जख्मी हुए 5 अन्य पुलिस वाले ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करा गए हैं।
बृहस्पतिवार की सवेरे आतंकवादियों ने पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में स्थित एक पुलिस चेक पोस्ट पर हमला बोल दिया। इस दौरान बंदूकधारी आतंकियों की ओर से चलाई गई गोलियों की चपेट में आकर तीन पुलिस कर्मी मारे गए हैं। हमले में घायल हुए पांच अन्य पुलिस कर्मियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस का कहना है कि भारी हथियारों से लैस होकर पहुंचे हमलावरों ने खबर पख्तूनवा प्रांत के करक जनपद में बहादुर खेल चेक पोस्ट पर पहुंचते ही अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी।
घायल हुए पुलिस कर्मियों को करक के जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में एडमिट कराया गया है। गंभीर रूप से घायल तीन पुलिसकर्मी हायर सेंटर के लिए रेफर किए गए हैं।
जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्यवाही के बाद हमलावर गोली चलाते हुए मौके से फरार हो गए हैं। इस घटना के बाद भारी पुलिस बल को घटना स्थल पर भेजा गया है। जिसने अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर रखा है।