आतंकी संगठन का दावा - महाकुंभ में आग लगी नहीं, हमने लगवाई

आतंकी संगठन का दावा - महाकुंभ में आग लगी नहीं, हमने लगवाई

प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 मेले में 19 जनवरी को लगी आग की घटना की जिम्मेदारी लेते हुए आतंकी संगठन ने कहा है कि यह आग खुद नहीं लगी थी, बल्कि पीलीभीत में हुए एनकाउंटर का बदला लेने को लगवाई गई थी। डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने आतंकी संगठन के इस दावे को लेकर कहा है कि आग लगने के कारण की जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही है। जांच के बाद मामला स्पष्ट होते ही सब को बता दिया जाएगा।

संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ 2025 मेले में 19 जनवरी को लगी आग की घटना की जिम्मेदारी लेते हुए आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने मंगलवार की देर शाम मीडिया संस्थानों को भेजे ईमेल में दावा किया है कि महाकुंभ में आग लगी नहीं बल्कि पीलीभीत में हुए एनकाउंटर का बदला लेने के लिए लगवाई गई थी।

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 23 दिसंबर को हुए एनकाउंटर में पुलिस ने तीन खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था। आतंकी संगठन के इस दावे को लेकर डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने कहा है कि आग लगने के कारणों के जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही है। जांच के बाद जैसे ही मामला स्पष्ट होगा वह सभी को बता दिया जाएगा।

उधर खालिस्तानी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के इस दावे को लेकर पंजाब पुलिस के स्पेशल डीजीपी आर एन ढोके ने कहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश की है, इस वजह से उनका इस मामले में कुछ कहना किसी भी दृष्टि से ठीक नहीं है।

उल्लेखनीय है कि 19 जनवरी को महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में लगी आग की चपेट में आकर 180 काटेज जल गए थे। महाकुंभ प्रशासन के मुताबिक गीता प्रेस के रसोई घर में रखें छोटे सिलेंडर पर चाय बनाते समय गैस लीक होने की वजह से यह आग लगी थी। आग लगने से रसोई में रख दो गैस सिलेंडर फट गए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top