सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला- मिलिट्री के जवानों ने की जवाबी फायरिंग

सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला- मिलिट्री के जवानों ने की जवाबी फायरिंग

श्रीनगर। गाड़ी में सवार होकर जा रहे सेना के जवानों पर कठुआ जिले की बिलावर तहसील में आतंकियों द्वारा हमला किया गया है। सेना की ओर से की गई जवाबी कार्यवाही के बाद आतंकवादियों की सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है।

सोमवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले की बिलावर तहसील क्षेत्र के लोहि मल्हार ब्लॉक के मचहेडी क्षेत्र के गांव बडनौता में जिस समय पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम तलाशी अभियान चला रही थी तो उसी समय वहां पर छिपे हुए बैठे आतंकियों द्वारा सेना के जवानों की गाड़ी पर गोलीबारी करते हुए हमला कर दिया गया।

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक सेना के जवानों की ओर से की गई जवाबी कार्यवाही के बाद अब मचहेड़ी क्षेत्र में आतंकवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई है। यह इलाका भारतीय सेवा के 9 कोर के अंतर्गत आता है। मचहेडी इलाके में आतंकियों के साथ चल रहे एनकाउंटर के चलते अब मौके पर और अधिक सुरक्षा बल भेजा गया है।

उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में 4 मई को पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर हमला किया गया था। जिसमें एक जवान शहीद हो गए थे। जख्मी हुए चार अन्य जवानों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top