दिनदहाड़े दसवीं के छात्र की हत्या- बीच सड़क गोलियों से भूना

दिनदहाड़े दसवीं के छात्र की हत्या- बीच सड़क गोलियों से भूना

बुलंदशहर। बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने दिन दहाड़े दसवीं के छात्र का गोलियों से भूनकर मर्डर कर दिया है। दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोलियां चलने की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों को आता देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया है कि जनपद के गांव बांसुरी के रहने वाले 16 वर्षीय दसवीं कक्षा के स्टूडेंट निखिल की बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है।

उन्होंने बताया है कि मृतक के पिता का उनके ही ममेरे भाइयों के साथ विवाद चल रहा है। उन्होंने निखिल के भाई की कुछ समय पहले दिल्ली बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इस मामले में आरोपी पक्ष के पांच लोग अभी तक जेल में बंद है। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच रंजिश चल रही है।

मृतक के परिजनों का कहना है कि उन्हीं लोगों ने निखिल की गोली मारकर हत्या की है। पुलिस ने फिलहाल निखिल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top