पोस्ट को लेकर तनाव- विहिप बजरंगी सड़कों पर- तोडे बेरिकेड्स

पोस्ट को लेकर तनाव- विहिप बजरंगी सड़कों पर- तोडे बेरिकेड्स

मंगलुरू। ईद मिलाद उन नबी के मौके पर सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट को लेकर तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है। सड़कों पर उतरे विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए बेरिकेड्स तोड़ दिए हैं। पुलिस से हुई भिड़ंत से मौके पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पुलिस का कहना है की ईद उन मिलाद नबी के मौके पर जो हिंसा करेगा उसे बक्शा नहीं जाएगा।

सोमवार को कर्नाटक के मंगलुरु में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर नाराज हुए विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतर पड़े हैं। प्रोटेस्ट रोकने के लिए पुलिस की ओर से लगाई गई बेरिकेडिंग को सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों द्वारा तोड़ दिया गया है।

हालातों पर काबू पाने के लिए प्रशासन द्वारा रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की तैनाती की गई है। एक खबरिया चैनल के मुताबिक रविवार की रात तकरीबन 10:30 बजे मंगलुरु के बाहरी इलाके में कटी पल्ला की बदरिया मस्जिद पर बाइक सवार कुछ लोगों द्वारा पथराव किया गया, जिससे मस्जिद के पांच टूट गए।

घटना को लेकर सक्रिय हुई मंगलुरु पुलिस द्वारा पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें विश्व हिंदू परिषद से जुड़ा होना बताया गया है। इस गिरफ्तारी को लेकर नाराज हुए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top