बुलडोजर एक्शन से टेंशन- मस्जिद बचाने को सड़क पर बैठी महिलाएं

बुलडोजर एक्शन से टेंशन- मस्जिद बचाने को सड़क पर बैठी महिलाएं

उज्जैन। सड़क के चौडीकरण में बाधा बन रहे मंदिर मस्जिद और जैन स्थल समेत 18 धार्मिक स्थलों एवं जैन तीर्थ स्थल के आसपास 32 मकानों के गलियारे तोड़े जाने को लेकर लिए जा रहे बुलडोजर एक्शन से टेंशन बन गई है। इस दौरान मस्जिद का कुछ हिस्सा गिराने को लेकर विरोध में महिलाएं सड़क पर बैठ गई है। उधर जैन समाज के लोगों ने चिन्हित किए गए हिस्से को खुद ही हटाना शुरू कर दिया है।

दरअसल मध्य प्रदेश के उज्जैन में सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है, लेकिन इस चौड़ीकरण में 18 धार्मिक स्थल जिनमें मंदिर और मस्जिद के अलावा जैन तीर्थ स्थल के साथ 32 मकान बड़ी बाधा बन रहे हैं।

सड़क का चौड़ीकरण करते हुए गलियारा बनाने के लिए बृहस्पतिवार की सवेरे प्रशासनिक अमला नगर निगम की टीम के साथ मौके पर पहुंच गया और चिन्हित किए गए धार्मिक स्थलों के चिन्हित हिस्से को गिराने की कार्यवाही शुरू कर दी। इस दौरान मस्जिद के कुछ हिस्से को बुलडोजर कार्यवाही से बचने के लिए मुस्लिम महिलाएं अपने घरों के भीतर से निकलकर विरोध पर उतरते हुए सड़क पर बैठ गई। मौके पर मौजूद पुलिस की उपस्थिति के बीच प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जब सड़क पर बैठी महिलाओं को समझाया गया तो वह सड़क से उठने को तैयार हो गई।

उधर जैन समाज के लोगों ने बुलडोजर की कार्यवाही से होने वाले नुकसान को देखते हुए चौड़ीकरण में चिह्नित किए गए हिस्से को खुद ही हटाना शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि सड़क के चौड़ीकरण को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दे रखी है। लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को उज्जैन शहर में केडी गेट से इमली चौराहा तक सड़क के 14 मीटर चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top