युवक की पिटाई से मौत के बाद तनाव- सड़क पर उतरे लोग- पुलिस ने....

युवक की पिटाई से मौत के बाद तनाव- सड़क पर उतरे लोग- पुलिस ने....

अलीगढ़। मामू भांजा इलाके में कपड़ा कारोबारी के घर में घुसे गैर समुदाय के युवक की पिटाई से मौत हो जाने के विरोध में युवक के परिवार के लोग मोहल्ले वालों के साथ सड़क पर उतर गए और उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक मृतक के शव को दफन नहीं करने का ऐलान कर दिया।

बुधवार को अलीगढ़ के मामू भांजा इलाके में पिटाई से हुई युवक की मौत के मामले को लेकर बाजार बंद है। बीती रात इलाके के कपड़ा कारोबारी के घर में घुसे गैर समुदाय के युवक की पिटाई से हुई मौत के बाद परिवार के लोग मोहल्ले के साथ सड़क पर उतर गए हैं। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के नेता भी पीड़ित परिवार के पक्ष में खड़े हो गए हैं।

बुधवार को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के नेताओं द्वारा पीड़ित पक्ष के साथ खड़े हो जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी और कारोबारी कपड़ा कारोबारी के साथ खड़े हो गए। मामू भांजा एवं रेलवे रोड के बाजार बंद कराकर जाम लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। मौके पर मौजूद पुलिस दोनों पक्षों को समझाने के प्रयासों में लगी हुई।

बुधवार को उस समय शहर के हालात बिगड़ने से बच गए जब दोनों पक्षों के लोग नारेबाजी करते हुए एक दूसरे के सामने आ गये। टकराव के हालात बनते ही सक्रिय हुई पुलिस ने जैसे तैसे भीड़ को नियंत्रित किया है‌ शहर के बॉर्डर सब्जी मंडी चौराहे पर बने टकराव के हालातों को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है।

epmty
epmty
Top