अनियंत्रित होकर खाई में गिरी टेंपो- चार लोगों की मौत- आधा दर्जन से....

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के रियासी में हुए बड़े हादसे में दर्जनभर लोगों को लेकर जा रहा टेंपो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है। घायल हुए 8 व्यक्तियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार को जम्मू कश्मीर के रियासी जनपद में हुई एक बड़ी दुर्घटना के अंतर्गत सवेरे के समय तकरीबन दर्जन भर लोगों को लेकर जा रहा टेंपो बेकाबू होने के बाद सड़क किनारे स्थित घनी गहरी खाई में जाकर गिर गया।
टेंपो में सवार 12 लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई है, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीमों ने खाई में गिरे टेंपो से गिरकर घायल हुए आठ लोगों को खाई से बाहर निकाल कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भिजवाया है।
पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि दर्जनभर यात्रियों को लेकर टेंपो जम्मू से चलकर बागानकोट जा रहा था। रास्ते में ड्राइवर ने टेंपो के ऊपर से अपना नियंत्रण को दिया। जिसके चलते यह हादसा हुआ। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।