सवारियां ले जा रहा टेंपो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया- दो की मौत
मुजफ्फरनगर। सड़क किनारे खड़े किए जाने वाले ट्रक लगातार हादसे का कारण बनते हुए लोगों की जान ले रहे हैं। सवारियां लेकर जा रहा टेंपो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है। जख्मी हुए आठ लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बच्चन सिंह कॉलोनी का रहने वाला अनिल अपने टेंपो में सवारियां लेकर शहर के भोपा बस स्टैंड से भोपा जा रहा था। टेंपो के भीतर गांव तिगरी के रहने वाले गोविंद और उसकी पत्नी रेणु के अलावा 11 वर्षीय बेटी नैंसी, 7 वर्षीय बेटा युवी, 12 वर्षीय बेटा वंश तथा बरूकी का का रहने वाली 35 वर्षीय मुनेश, बाकर नगर का रहने वाला 25 वर्षीय विकास तथा उसकी पत्नी शालू सवार थे। जिस समय सवारियों से भरा यह टेंपो भोपा रोड पर स्थित बिंदल पेपर के बाहर पहुंचा तो वह सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से नीचे जा घुसा।
हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। दौड़ धूप करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोग पुलिस को सूचना देते हुए टेंपो में फंसे लोगों को बाहर निकलने में लग गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना नई मंडी पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद लोगों की सहायता से घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में पहुंचाया।
जहां चिकित्सकों ने गोविंद की पत्नी रेणु तथा एक अन्य को मृत घोषित कर दिया है। नैंसी, वंश और युवी को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर भेजा गया है। सीओ मंडी रूपाली राव ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से बातचीत कर हादसे की जानकारी ली है। पुलिस ने दोनों मृतको के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।