मंदिर के आकार की 250 किलो की 20 फीट ऊंची कांवड़ बनी आकर्षण का केंद्र

मंदिर के आकार की 250 किलो की 20 फीट ऊंची कांवड़ बनी आकर्षण का केंद्र

धामपुर। मंदिर के आकार की 250 किलो वजन की 20 फीट ऊंची शिव शंभू कांवड़ इलाके के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है। महंत सुमित पुष्पक के नेतृत्व में 36 शिव भक्तों का दल हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर काशीपुर लौट रहा है।

तीर्थ नगरी हरिद्वार से फाल्गुन मास की कांवड़ यात्रा के अंतर्गत काशीपुर के 36 शिव भक्तों का कांवड़ जत्था महंत सुमित पुष्पक के नेतृत्व में शिव शंभू कांवड़ के माध्यम से पवित्र गंगाजल लेकर काशीपुर लौट रहा है।

मंदिर के आकार की 250 किलो वजन की 20 फीट ऊंची कांवड़ को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। 20 फीट ऊंची इस कांवड़ को आठ कांवड़िया उठाकर चल रहे हैं।

कांवड़ में शिव की प्रतिमा राम रूप में स्थापित करने के अलावा उज्जैन महाकाल और हनुमान जी की मूर्तियां भी इस शिव शंभू कांवड़ में सजाई गई है।

यात्रा के दौरान जब शेरकोट हरेवली तिराहे पर कांवड़ लेकर काशीपुर लौट रहे 36 सदस्यों के दल ने विश्राम किया तो कांवड़ की अनोखी डिजाइन और आकार को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। काशीपुर महेशपुर के शिव भक्तों द्वारा पहली बार इस तरह की अनोखी कांवड़ बनाई है जो सड़क मार्ग से गुजरते समय हर जगह लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top