मंदिर प्रबंधन की हिदायत- मिनी स्कर्ट व कटी फटी जींस पहनकर बांके...

मथुरा। श्री बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन की ओर से हिदायत जारी करते हुए कहा गया है कि कोई भी श्रद्धालु मिनी स्कर्ट एवं कटी फटी जींस पहनकर बांके बिहारी के मंदिर में नहीं आए।
बुधवार को बांके बिहारी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से जारी की गई हिदायत में श्रद्धालुओं से मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर ही आने का आग्रह किया गया है।

मंदिर प्रबंधन की ओर से इसके लिए श्रद्धालुओं के प्रवेश करने वाले रास्तों पर बैनर लगाते हुए लिखा गया है कि सभी महिलाएं और पुरुष मंदिर में मर्यादित कपड़े पहन कर ही आए।
मंदिर प्रबंधन ने कहा है कि कोई भी श्रद्धालु छोटे कपड़े, हाफ पेंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट और कटी फटी जींस पहनकर मंदिर को पर्यटक स्थल बनाने का प्रयास नहीं करें।
मंदिर में साड़ी सूट तथा पेट एवं शर्ट जैसे मर्यादित कपड़े पहन कर ही आए, क्योंकि मंदिर एक धर्म स्थल है कोई पर्यटक स्थल नहीं।