ज्ञानवापी में मस्जिद के नीचे मंदिर...बरेलवी मौलाना ने खारिज किया दावा
बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विश्व हिंदू परिषद द्वारा किए गए मस्जिद के नीचे मंदिर होने के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि भारत का मुसलमान कानून का सम्मान करता है।
शनिवार को ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने विश्व हिंदू परिषद द्वारा ज्ञानवापी को लेकर किए गए दावे और मुतालबे को खारिज करते हुए कहा है कि भारत का मुसलमान देश के कानून का सम्मान करता है और बाबरी मस्जिद अयोध्या के मुद्दे पर भारत के मुसलमान ने इस बात को साबित करके भी दिखा दिया है।
उन्होंने कहा है कि वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का मामला अभी तक अदालत में विचाराधीन है, क्योंकि केवल एएसआई सर्वे की रिपोर्ट अभी-अभी आई है। जिसे लेकर कोर्ट ने अभी अपना कोई फैसला नहीं दिया है और ज्ञानवापी मस्जिद तथा दूसरे मामलात पर भी अदालत ने अपना कोई फैसला नहीं दिया है।
इसलिए कोर्ट का फैसला आने से पहले विश्व हिंदू परिषद का यह दावा की ज्ञानवापी मस्जिद को मुसलमान हिंदुओं को सौंप दें , हम विश्व हिंदू परिषद के इस दावे को खारिज करते हैं।