45 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान- गर्मी से कब्रिस्तान में लगी आग
देवबंद। निरंतर हाई हो रहे तापमान की वजह से अब जंगलों में आग लगने की घटनाएं भी तेजी के साथ होने लगी है। गर्मी से कब्रिस्तान में लगी आग से चारों तरफ हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने धधक रही आग पर पानी बरसाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया है।
शुक्रवार को इस्लामिक शिक्षा के प्रमुख केंद्र के रूप में विख्यात देवबंद गांव मानकी के कब्रिस्तान में भयंकर आग लग गई। जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की उठ रही ऊंची ऊंची लपटों एवं आसमान में काले धुएं के बादलों को देखकर गांव वालों में बुरी तरह से दहशत पसर गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पहले तो अपने स्तर पर मौके पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए कब्रिस्तान में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
लेकिन जब कामयाबी नहीं मिली तो ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड को आग लगने की इस घटना की बाबत सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आज बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद पानी बरसाते हुए उन्होंने आग पर काबू पा लिया।
गनीमत इस बात की रही है कि जिस कब्रिस्तान में आग लगी थी वह आबादी से थोड़ा अलग है। अन्यथा आग लगने की इस घटना में लोगों को जान का भी नुकसान उठाना पड़ सकता था।