तेजस एक्सप्रेस गाजियाबाद में हुई बेपटरी- घटना के समय रफ्तार थी..
गाजियाबाद। भुवनेश्वर से चलकर देश की राजधानी नई दिल्ली आ रही तेजस एक्सप्रेस के दो डिब्बे गाजियाबाद में ट्रैक से उतर गए। हादसा होते ही कोच में बैठे यात्रियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे इंजीनियरों ने बेपटरी हुए दोनों कोच अलग करने के बाद उसमें सवार यात्रियों को दूसरे डिब्बों में बैठाकर राजधानी के लिए रवाना किया।
शुक्रवार को गाजियाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 के पास हुए हादसे में उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर से चलकर देश की राजधानी नई दिल्ली आ रही तेजस एक्सप्रेस के दो कोच ट्रैक से उतर गए हैं।
यह हादसा उस समय हुआ जब तेजस एक्सप्रेस गाजियाबाद जंक्शन से होकर गुजर रही थी। गनीमत इस बात की रही है कि जिस समय यह हादसा हुआ है उस वक्त ट्रेन की रफ्तार कुछ कम थी, जिसके चलते दो कोच के पटरी से उतरने के बावजूद कोई हताहत नहीं हुआ है।
तेजस एक्सप्रेस के दो कोच डिरेल होने की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों के अलावा आरपीएफ तथा जीआरपी के अफसर मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि गाजियाबाद जंक्शन से होकर गुजर रही तेजस एक्सप्रेस में पीछे की तरफ लगेज के बाद के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे। कोच के पटरी से उतरने की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है।
मौके पर पहुंचे रेलवे के इंजीनियरों ने ट्रैक से उतरे दोनों डब्बे अलग करने के बाद उनमें सवार यात्रियों को दूसरे डिब्बों में बैठकर ट्रेन को राजधानी दिल्ली के लिए रवाना कर दिया है।