भारी वर्षा के कारण दीवार गिरने से किशोर की हुई मौत- मचा कोहराम

भारी वर्षा के कारण दीवार गिरने से किशोर की हुई मौत- मचा कोहराम

नागपट्टिनम। तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले में वेलंकन्नी के पास सेम्बियनमहादेवी गांव में भारी वर्षा के कारण गुरुवार तड़के झोपड़ी की दीवार का एक हिस्सा गिर जाने से एक किशोर की मौत हो गई, जबकि उसके पिता और छोटी बहन मामूली रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना उस समय हुयी जब किशोर कवियालगन (14)अपने माता-पिता और छोटी बहन के साथ सो रहा था, तभी जोरदार बारिश के कारण झोपड़ी की मिट्टी की दीवार का एक हिस्सा उन पर गिर गयी। इस घटना में तीनों लोग घायल हो गये जबकि मां बाल-बाल बच गयीं।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को नागापट्टिनम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जा रहे थे, उसी दौरान कवियालगन की मौत हो गयी जबकि उसकी बहन और पिता का इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि यहां बुधवार रात से भारी बारिश हो रही है, जिससे इस झोपड़ी की दीवारें पूरी तरह से भींगने के कारण ढह गयी। सूत्रों के अनुसार, राज्य के डेल्टा, दक्षिणी और मध्य जिलों में भारी बारिश हुई, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। इसके अलावा, गुरुवार को भारी बारिश के कारण कई जिला प्रशासनों ने शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश की घोषणा की है।

Next Story
epmty
epmty
Top