बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला- जमकर बदसलूकी- दर्ज हुई FIR

बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला- जमकर बदसलूकी- दर्ज हुई FIR

कानपुर। चोरी की बिजली से ई- रिक्शा चार्ज करने वालों की धर पकड़ करने के लिए पहुंची बिजली विभाग की टीम पर इकट्ठा हुई भीड़ ने हमला बोल दिया। जमकर की गई बदलूकी से हालात ऐसे हुए कि अन्य बिजली चोर सचेत हो गए और बिजली विभाग की विजिलेंस टीम आगे रेड नहीं डाल सकी। इस मामले को लेकर एक्सईएन की ओर से थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

मंगलवार को विद्युत विभाग की विजिलेंस की टीम महानगर के झाड़ी बाबा पड़ाव पर चोरी की बिजली से ई रिक्शा चार्ज करने वालों की धर पकड़ करने के लिए गई थी।

एक्सईएन रामकुमार की अगुवाई में पहुंची विजिलेंस की टीम ने मौके से ई रिक्शा चार्जिंग में इस्तेमाल किया जा रहे बिजली चोरी के उपकरण और बैटरी आदि जब अपने कब्जे में ले लिए।

इसी बीच मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ ने हंगामा करना शुरू कर दिया। टीम के रेड करने के साथ ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। भीड़ ने टीम के साथ हाथापाई करते हुए जप्त किए गए बिजली चार्जर आदि छुड़ा लिए और गाली गलौज करते हुए जमकर बदसलूकी की।

हालात ऐसे हुए कि मामला बिगड़ता देख विद्युत विभाग की टीम को अपनी छापामार कार्यवाही बंद पड़ी। इस दौरान आरोपी शाह आलम ने कुछ बैटरी और चार्जर अपनी कार की डिग्गी में छुपा लिए। टीम ने उसे वहां से निकलवाने का प्रयास किया। मगर शाह आलम अपने समर्थको के साथ बिजली विभाग की टीम से भिड गया। जिसके चलते टीम उससे माल बरामद नहीं कर सकी। बाद में किसी तरह मौके से निकली बिजली विभाग की टीम के एक्सईएन ने कैंट थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top