REEL के लिए टीचरों का धमाल- दारू का गिलास सिर पर रख नाचे मास्साब

REEL के लिए टीचरों का धमाल- दारू का गिलास सिर पर रख नाचे मास्साब

हापुड। REEL के लिए नैतिकता को बलाएं तांक पर रखकर टीचरों ने अपने डांस के जलवे दिखाएं। इस दौरान दारू का गिलास सिर पर रखकर नाचे तीनों शिक्षकों ने जमकर ठुमके लगाए। एनिमल मूवी के गाने पर थिरकने वाले तीनों टीचर अब सस्पेंड कर दिए गए हैं।

दरअसल सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्म एनिमल के गाने की धुन पर सिर पर गिलास रखकर डांस कर रहे लोगों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे जनपद हापुड़ के मलकपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में तैनात सुनील कुमार एवं उनके साथियों का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक किसी व्यक्ति द्वारा एक निजी पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें शामिल होने के लिए शिक्षक सुनील कुमार व उनके साथी दो अन्य शिक्षक भी पहुंचे थे।

पार्टी में जमकर शराब का सेवन किया गया। इस दौरान तीनों शिक्षक मस्ती में सराबोर होकर एनिमल फिल्म के गाने पर नाचते समय शिक्षक अपने पद की गरिमा को भूल गए और दारू का गिलास सिर पर रखकर टीचरों ने जोरदार ठुमके लगाए।

वीडियो सामने आने के बाद कुछ लोगों ने जब इस मामले की शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर के पास की तो उन्होंने शिकायत की जांच कराई, जिसमें वीडियो सही होना पाया गया।

इसके बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की इस कारगुजारी को अनैतिक आचरण की कैटेगरी में मानते हुए बीएसए ने तीनों शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंशन की इस कार्यवाही को लेकर अब शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top