शिक्षक भर्ती प्रक्रिया- चंद्रशेखर हुए मुखर-11 जून को प्रदर्शन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अब नया मोड़ आ गया है। दरअसल चंद्रशेखर आजाद ने 11 जून को प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन करने को कहा है। 11 जून को आजाद समाज पार्टी के प्रदेश और जिला सदस्य एवं कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे। इस दिन आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन भी सौंपेंगे और 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अपनायी गयी नीति का विरोध करेंगे ।
आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट करते हुए लिखा की" 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में जिस तरह से दलित,पिछड़े अभ्यर्थियों का हक छीना गया है, यह योगी सरकार की इन वर्गों के प्रति दूषित मानसिकता को दर्शाता हैआजाद समाज पार्टी, उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता इसके खिलाफ 11 जून को प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन और जिला मुख्यालय पर ज्ञापन देंगे।"
आजा समाज पार्टी की प्रमुख द्वारा ट्वीट करने के बाद अब देखना यह होगा कि प्रदेश की योगी सरकार व शासन प्रशासन 11 जून के इस प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन पर क्या स्टैंड लेती है।
जाहिर है अभी भी कोरोना का कहर गया नहीं है। इसलिए सरकार इस प्रदर्शन को रोकने के लिए भरसक प्रयास करेगी और जहां तक संभव हो कम लोगों को ही बाहर निकलने देगी। जिससे कोरोना संक्रमण के खतरे को टाला जा सके।