मदरसे में शिक्षिका से दुष्कर्म- प्रबंधक समेत 3 नामजद

बदायूं। बच्चों को पढ़ाने के लिए आने वाली महिला शिक्षिका के साथ मदरसा प्रबंधक समेत 3 लोगों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया। महिला के आरोपों पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है। अलापुर निवासी महिला शिक्षिका ने अदालत में दिए गए अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वर्ष 2017 के दौरान वह गांव ककराला स्थित मदरसा हिकमत खां में बच्चों को पढ़ाने का काम करती थी। मदरसे के प्रबंधक राशिद अली का व्यवहार जब उसे आपत्तिजनक दिखाई दिया तो उसने मदरसे की नौकरी छोड़ दिया था।
आरोप है कि देश में कोरोना की वजह से लगाये गये लॉकडाउन के दौरान वर्ष 2020 की 16 अप्रैल को प्रबंधक ने महिला शिक्षक को फोन किया और बताया कि कुछ बच्चे मदरसे में पढ़ने के लिए आ गए हैं। इसलिए आप मदरसे में आकर उन्हें पढ़ा दे। प्रबंधन की कॉल पर महिला शिक्षिका अपने भाई के साथ मदरसे में पहुंची लेकिन वहां पर बच्चे नहीं मिले। केवल प्रबंधक नुरुल हसन मुजाहिद उर्फ गुड्डू उस समय मदरसे में मौजूद थे। कुछ देर में बच्चे आने की बात कहकर प्रबंधक ने महिला शिक्षिका को मदरसे में ही बैठा लिया। बच्चों के आने की इंतजार में महिला ने अपने भाई को वापस दे दिया।
महिला का आरोप है कि इसी दौरान मदरसा प्रबंधक ने कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए मंगवाई और उसमें कोई विषय नशीला पदार्थ मिलाकर उसे दे दिया। बेहोश होने के बाद प्रबंधक समेत तीन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया। दुष्कर्म का शिकार हुई महिला ने आरोपियों के खिलाफ जब पुलिस को तहरीर दी तो पुलिस ने टरकाकर उसे थाने से वापस लौटा दिया। न्यायालय के आदेश पर अब पुलिस प्रबंधक समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच पड़ताल में जुट गई है।