शिक्षिका से छेड़छाड़- बीएसए ने प्रधानाध्यापक किया सस्पेंड

शिक्षिका से छेड़छाड़- बीएसए ने प्रधानाध्यापक किया सस्पेंड

मथुरा। स्कूल में पंजीकृत छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने वाली अध्यापिका के साथ स्कूल के ही हेड मास्टर ने छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता की ओर से जब इस बाबत एबीएसए को जानकारी देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई तो मामला संज्ञान में आने के बाद बीएसए ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छेड़छाड़ के आरोपी प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया है।

शनिवार को मथुरा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि जनपद के राया विकासखंड क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक करतार सिंह को छेड़छाड़ के आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया है और आरोपी होना बताए जा रहे प्रधानाध्यापक के खिलाफ विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया है कि विस्तृत जांच पूरी होने तक आरोपी प्रधानाध्यापक को लालपुर गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय से संबंध कर दिया गया है। बीएसए के मुताबिक शिक्षिका ने निलंबित किए गए प्रधाना अध्यापक पर आरोप लगाया है कि प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका से छेड़छाड़ करने के साथ उससे अभद्रता भी की और विरोध किए जाने पर उसे देख लेने की धमकी दी।

बीएसए ने बताया है कि शिक्षिका ने इस मामले में सहायक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से लिखित रूप में शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि सहायक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच कर उन्हें एक रिपोर्ट सौंपी थी। जिसके चलते प्रधानाध्यापक के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top