नाबालिग स्टूडेंट की स्कूल में गोलीबारी से टीचर की मौत- पुलिस ने....

नई दिल्ली। नाबालिग स्टूडेंट की और से स्कूल में की गई गोलीबारी की चपेट में आकर टीचर की मौत हो गई है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर स्टूडेंट को मार गिराया है। इस मामले में जख्मी हुए 6 लोगों में से दो की कंडीशन सीरियस होना बताई गई है।
मंगलवार को अमेरिका के विस्कान्सिन स्थित एक ईसाई स्कूल में 17 साल के स्टूडेंट ने गोलीबारी की घटना को अंजाम देते हुए आसपास के इलाके को गोलियों की आवाज से गुंजायमान कर दिया। स्टूडेंट द्वारा स्कूल में की गई गोलीबारी की चपेट में आकर एक टीचर की मौत हो गई है।
स्कूल के भीतर गोलीबारी होने की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए हमलावर स्टूडेंट को मार गिराया है।
पुलिस के मुताबिक स्कूल में की गई गोलीबारी की इस घटना में घायल हुए आधा दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोलीबारी की चपेट में आकर घायल हुए दो लोगों की कंडीशन सीरियस होना बताई गई है।