सूर्य नमस्कार करते समय जमीन पर गिरे शिक्षक- निकला खून और चली गई..

प्रयागराज। दोस्तों के साथ रोजाना की तरह कर्जन ब्रिज के ऊपर योग कर रहे शिक्षक अचानक जमीन पर गिरे और उनके नाक से खून बहने लगा। अस्पताल ले जाए गये शिक्षक को चिकित्सकों द्वारा हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां पर चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर शिक्षक को मृत डिक्लेअर कर दिया।
बुधवार को योग करते समय शंकर घाट मोहल्ले में रह रहे मध्यप्रदेश के बालाघाट के मूलनिवासी शिक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी की हार्ट अटैक से जान चली गई है। संगम नगरी के तेलियरगंज में स्थित कर्जन ब्रिज के ऊपर रोजाना की तरह जब शिक्षक अपने दोस्तों के साथ योग कर रहे थे तो सूर्य नमस्कार की क्रिया करते समय शिक्षक अचानक से जमीन पर गिरे और उनकी नाक से खून बहने लगा।
मौके पर मौजूद दोस्त उन्हें उठाकर सीधे टीवी संधू अस्पताल में ले गए, वहां के डॉक्टरों ने शिक्षक को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल के चिकित्सकों ने जब शिक्षक की जांच पड़ताल की तो उनकी मौत होना पाई गई।