शिक्षक ने ट्रेन से कटकर दे दी अपनी जान - मचा कोहराम

शिक्षक ने ट्रेन से कटकर दे दी अपनी जान - मचा कोहराम

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के दिबियापुर क्षेत्र में सोमवार की सुबह दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर फफूंद स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास एक शिक्षक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अघारा गांव निवासी दीपक तिवारी (36) दिबियापुर कस्बे में बाबू दयाराम नगर में रहते थे। दीपक सिद्धार्थ नगर में परिषदीय स्कूल में टीचर थे। सिद्धार्थ नगर में ही दीपक की पत्नी ऊषा भी टीचर थी। शीतकालीन अवकाश के चलते दोनों दिबियापुर आ गए। पत्नी ऊषा अपने मायके उरई चली गई।

सोमवार की सुबह दीपक फफूंद स्टेशन आया और पूर्वी केबिन की तरफ अप लाइन पर एक्सप्रेस ट्रेन आते देख वह पटरियों पर लेट गया। जिससे ट्रेन ऊपर से गुजर गई जिससे उसकी मौत हो गई और शव दो भाग में बंट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को ट्रैक से हटाया और पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी। पुलिस आत्महत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top