बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास पर शिक्षक अभ्यर्थियों का हंगामा- कर रहे...

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में 6800 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों द्वारा राजधानी में जोरदार प्रदर्शन करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री के सरकारी आवास का घेराव किया जा रहा है। प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद हडबडाई पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को इको गार्डन भेज दिया है।
बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग में 6800 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों द्वारा एक बार फिर से हंगामा करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया है। बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास पर पहुंचे और वहां धरना प्रदर्शन करते हुए मंत्री के आवास का घेराव किया।
अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास पर धरना भी दिया गया और इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की मौके पर मौजूदगी रही।
शिक्षक अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षक भर्ती में आरक्षण के नियमों की अनदेखी करते हुए पात्र लोगों को उनका हक नहीं दिया गया है। बाद में पुलिस ने हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को ईको गार्डन भेज दिया।