वॉशरूम की खिड़की से महिलाओं के वीडियो बना रहा टीचर गिरफ्तार

वॉशरूम की खिड़की से महिलाओं के वीडियो बना रहा टीचर गिरफ्तार

नागपुर। यूनिवर्सिटी की ओर आयोजित किए गए इंडस्ट्रियल एक्सपो एडवांटेज विदर्भ के दौरान वॉशरूम की खिड़कियों से महिलाओं के वीडियो बनाने के मामले में स्कूल टीचर को गिरफ्तार किया गया है। अरेस्ट किए गए टीचर ने आयोजन के दौरान महिलाओं के दर्जन भर से भी ज्यादा वीडियो बनाए थे।

बुधवार को महाराष्ट्र पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के तहत नागपुर में एक स्कूल टीचर को वॉशरूम की खिड़की से महिलाओं के वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी टीचर 27 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक नागपुर यूनिवर्सिटी में आयोजित किए गए इंडस्ट्रियल एक्सपो एडवांटेज विदर्भ कार्यक्रम में शामिल हुआ था और इस दौरान अरेस्ट किए गए टीचर ने दर्जन भर से भी ज्यादा महिलाओं के वीडियो बनाए थे। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ पुलिस की ओर से आईपीसी एवं आईटी कानून की कई धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।

आरोपी की पहचान मंगेश विनायक राव खपारे के रूप में की गई है। नागपुर के कसारपुरा के रहने वाले टीचर को लोकल अदालत द्वारा जमानत दे दी गई है। पुलिस का मानना है कि वीडियो बनाने वाला आरोपी मानसिक रूप से बीमार है।

Next Story
epmty
epmty
Top