सिलेंडर लीक होने से चाय की दुकान हुई खाक- दुकानदार ने कूदकर बचाई जान

सिलेंडर लीक होने से चाय की दुकान हुई खाक- दुकानदार ने कूदकर बचाई जान

कन्नौज। चाय बनाने के लिए दुकान में रखे गए गैस सिलेंडर के लीक होने से आग लग गई। जिसने थोड़ी ही देर में भीषण रूप धारण कर लिया। निजी अस्पताल के बाहर स्थित दुकान में लगी आग से कूद कर दुकानदार ने किसी तरह अपनी जान बचाई है। लेकिन दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।

कन्नौज के गुरसहाय गंज के मोहल्ला रामगंज में एक निजी अस्पताल के बाहर चाय की दुकान करने वाला शिवम गुप्ता जिस समय चाय बनाने के लिए चूल्हा जलाने का प्रयास कर रहा था। उसी समय सिलेंडर से की गैस लीक होने की वजह से अचानक आग भड़क उठी।

आग इतनी तेजी के साथ फैली कि उसने देखते ही देखते लकड़ी से बनी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। लकड़ी के साथ दुकान में रखा सामान भी धूं धूं करके जलने लगा। आग को विकराल रूप धारण करते देख दुकानदार ने किसी तरह बाहर कूद कर अपनी जान बचाई।

आग लगने की घटना के बाद मौके पर इकट्ठा हुए आसपास के लोगों ने सामूहिक प्रयास करते हुए दुकान में लगी आग पर तो काबू पा लिया लेकिन उसे समय तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

Next Story
epmty
epmty
Top