टीबी के मरीज ने अस्पताल की चौथी मंजिल से कूद कर दे दी जान - परिजनों...

टीबी के मरीज ने अस्पताल की चौथी मंजिल से कूद कर दे दी जान - परिजनों...

बदायूं। इलाज के लिए भर्ती टीबी के मरीज ने मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी। मृतक के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि संभल जिले के थाना जुनावाई इलाके के गांव हथियावाली का रहने वाला सुभाष टीबी की बीमारी से जूझ रहा था। बताया जाता है कि वह पिछले हफ्ते बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज के टीबी वार्ड में भर्ती हुआ था। बताया जाता है कि वह मेडिकल कॉलेज के चौथी मंजिल पर बने टीबी वार्ड से आज अचानक से उठा और उसने चौथी मंजिल की खिड़की से निकलकर नीचे कूद गया।

सुभाष के नीचे गिरते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सुभाष के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने और सही से देखभाल नहीं करने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top