तौकीर रजा का खुला चैलेंज- जहां चाहूंगा नमाज पढ़ूंगा देखें कौन रोकता है

बरेली। मौलाना तौकीर रजा ने शासन और प्रशासन को खुला चैलेंज देते हुए कहा है कि मैं कहीं पर भी खड़े होकर नमाज़ पढ़ूंगा और देखूंगा कि मुझे नमाज पढ़ने से कौन रोकता है।
इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान ने एक बार फिर से अपना ताज़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि अगर मस्जिद फुल हो गई है और मुझे नमाज पढ़नी है तो सड़क पर दो से 5 मिनट के लिए नमाज पढ़ लेता हूं तो तुम्हें क्या कष्ट है।
उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा है कि यह मेरा देश है, मैं कहीं पर भी खड़े होकर नमाज़ पढ़ूंगा और फिर मैं देखता हूं कि मुझे नमाज पढ़ने से कौन रोकता है।
मौलाना तौकीर रजा ने अपने इस नए बयान में कहा है कि जब हम तुम्हें पूजा करने से नहीं रोकते हैं और हम रास्ते में रुकावट नहीं बनते हैं तो फिर तुम हमारे मजहबी मामलात में दखल क्यों देते हो? आप हमें नमाज पढ़ने से नहीं रोक सकते, हमारी मस्जिदों पर अब तुम बुलडोजर नहीं चला सकते।