साइड नहीं देने का टशन-पेट्रोल छिड़ककर लगाई कार में आग-अगला हिस्सा..

साइड नहीं देने का टशन-पेट्रोल छिड़ककर लगाई कार में आग-अगला हिस्सा..

जयपुर। साइड नहीं देने की बात पर हुई मामूली कहासुनी के टशन में युवक ने घर के बाहर खड़ी लग्जरी कार पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया। आग की चपेट में आई कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल गया है। कार में आग लगाने की यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दरअसल छगनपुरा का रहने वाला देवेंद्र सैनी पुत्र सत्यनारायण सैनी मंगलवार की आधी रात के लगभग अपने घर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही कार के चालक ने अपना नाम खुशीराम चौधरी निवासी कोटडी बताते हुए साइड नहीं देने की बात को लेकर उसके साथ झगड़ा किया। इस दौरान हुई कहासुनी के बीच खुशी राम ने देवेंद्र का गिरेहबान पकड़ लिया। उसे समय कार के भीतर बैठे आशीष टेलर ने जब चालक को समझाकर शांत करने का प्रयास किया तो वह बेकाबू होकर देवेंद्र के साथ झगड़ा करता रहा। बीच सड़क हो रही कहासुनी को देखकर मौके पर जमा हुए लोगों ने किसी तरह खुशीराम को समझा-बुझाकर उसे वहां से रवाना किया। जाते समय कार चालक ने देवेंद्र को जान से मारने और साइड नहीं देने के परिणाम भुगतान की चेतावनी दी। आरोप लगाया गया है कि झगड़े के बाद आरोपी युवक ने कार में सवार होकर खुशीराम के मोहल्ले के तीन-चार चक्कर लगाए।

रात के समय परिवार के जब सभी लोग सो गए तो आज तड़के तकरीबन 3:00 बजे खुशी राम ने देवेंद्र की कार के अगले हिस्से पर बोतल से पेट्रोल डाला और आग लगा दी। आग लगने के बाद हुए तेज धमाके की आवाज को सुनकर देवेंद्र और उसके परिवार के लोगों की नींद खुल गई। बाहर जाकर देखा तो उसकी कार जल रही थी और आरोपी युवक वहां से भाग रहा था। मोहल्ले के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग के ऊपर काबू पाया। घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया कि युवक गाड़ी में आग लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने इस बाबत मुकदमा दर्ज कर मामले की जान शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top