बेकाबू होकर पलटा टैंकर- लोग लूटकर ले गए दूध- चालक परिचालक...

बेकाबू होकर पलटा टैंकर- लोग लूटकर ले गए दूध- चालक परिचालक...

अजमेर। सड़क पर तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रहा टैंकर बेकाबू होकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही ग्रामीणों में दूध भरने के लिए लूट मच गई। हादसे में घायल हुए चालक और परिचालक को पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को ब्यावर- किशनगढ़ राजमार्ग संख्या- आठ पर आकाशवाणी के पास ओवर ब्रिज का काम चलने की वजह से ब्यावर से किशनगढ़ जाने वाले रास्ते को पुलिस द्वारा डायवर्ट किया गया था।

ब्यावर की तरफ से दूध लेकर जयपुर जा रहा मेहसाणा डेयरी का टैंकर अशोक उद्यान पुलिया से उतरते ही बेकाबू होकर जयपुर रोड पर लगे बेरीकेडिंग से टकराकर डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गया।

घटना का पता चलते ही ग्रामीणों में टैंकर से बिखर रहे दूध को लूटने की होड मच गई। जब तक पुलिस मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचती, उससे पहले ही गांव वाले बड़ी मात्रा में दूध को भरकर अपने ठिकाने पर ले जा चुके थे।

मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से हादसे में घायल हुए चालक एवं परिचालक को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया है। इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक किसी अन्य वाहन से नहीं टकराया है, जिससे बड़ा हादसा टल गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top