टैंकर और डबल डेकर बस में टक्कर-पांच मरे दर्जनों घायल-CM दुखी

टैंकर और डबल डेकर बस में टक्कर-पांच मरे दर्जनों घायल-CM दुखी

मुरादाबाद। तेज रफ्तार से दौड़ रही यात्रियों से भरी डबल डेकर बस रास्ते में खड़े टैंकर के साथ पीछे से टकरा गई। जिससे बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे 2 यात्रियों की मौत हो गई। टैंकर में सवार तीन मजदूर भी इस दुर्घटना में मौत का शिकार हो गए है। दोनों वाहनों के आपस में टकराते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

सोमवार को दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-24 पर सवेरे के समय यात्रियों से भरी डबल डेकर बस अपनी मंजिल की तरफ तेजी के साथ दौड़ती हुई बढ़ रही थी। जैसे ही डबल डेकर बस मुरादाबाद क पाकबड़ा थाना क्षेत्र में पहुंची तो वहां पर पहले से खराब खड़े बताये जो टैंकर से अनियंत्रित होकर पीछे से टकरा गई। बस के टैंकर से टकराते ही जोरदार धमाका हुआ जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। इसी बीच बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। लोगों के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भागदौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे। इस बीच राहगीर भी घटनास्थल पर जमा हो गए।

लोगों ने पुलिस को सूचना देते बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। इसी बीच जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल पर जमा लोगों की सहायता करते हुए बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। जिनमें से बस में सवार 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हुई मिली। उधर टैंकर में सवार 3 मजदूर भी इस दुर्घटना में मौत का निवाला बन गए। दर्जनों घायल यात्रियों को पुलिस द्वारा एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर मुख्यमंत्री ने दिन निकलते ही हुए इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को पीड़ितों की हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि घायलों को तत्काल बेहतर चिकित्सा दिलाई जाए।

Next Story
epmty
epmty
Top