स्कूल में जनप्रतिनिधि के साथ दारू के जाम- मटन पार्टी में उधेड़ी तंगडिया

स्कूल में जनप्रतिनिधि के साथ दारू के जाम- मटन पार्टी में उधेड़ी तंगडिया

देवरिया। नगर पंचायत क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय में आयोजित की गई पार्टी में दारू के जाम टकरा गए और मटन पार्टी में जमकर टंगड़ी उधेडी गई। एक जनप्रतिनिधि के साथ सरकारी स्कूल में की गई पार्टी की शिकायत किए जाने के बाद BSA के निर्देश पर BEO द्वारा मामले की जांच की गई है।

दरअसल जनपद देवरिया में हातिमपुर नगर पंचायत स्थित कंपोजिट विद्यालय में आयोजित की गई शराब एवं मटन पार्टी का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है तकरीबन डेढ़ मिनट के इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि स्कूल के किचन के भीतर घुसे कुछ लोग मटन तैयार कर रहे हैं बराबर के कमरे में कुछ टीचर नगर के एक जनप्रतिनिधि के साथ बैठकर गप्पे लड़ा रहे हैं एक व्यक्ति के पास बियर की बोतल पड़ी हुई है और उसके हाथ में जल रही सिगरेट का दुआ वातावरण में अपने पांव पसार रहा है वीडियो वायरल होने के बाद मचे हर काम के बीच सभासद नीरज गुप्ता की ओर से इस मामले की शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ जिला अधिकारी से की गई सभासद ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि रात के अंधेरे में स्कूल का ताला खोलकर एक जनप्रतिनिधि के साथ शिक्षकों द्वारा दारू एवं मटन पार्टी आयोजित की गई सभासद की इस शिकायत के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी किए गए निर्देशों पर देश ही देवरिया के। बीईओ द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है

Next Story
epmty
epmty
Top