केंद्रीय मंत्री से मिलकर क़ुरैशी समाज की समस्याओं के समाधान की हुई बात
नई दिल्ली। ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश एक्शन कमेटी के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार में मंत्री भगवंत खूबा से मुलाकात कर कुरैशी समाज के कारोबारियों की समस्याओं के समाधान की मांग की। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कार्य किया जाएगा।
गौरतलब है कि भारतवर्ष के कुरैशी समाज के लोग मीट व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। पिछले कई सालों से कुरैशी समाज के व्यापारियों के सामने विभिन्न समस्याएं आ रही थी। आज ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश एक्शन कमेटी उत्तर भारत के कन्वीनर सलीम क़ुरैशी एवं सदस्य नबी क़ुरैशी कर्नाटक, साकिब अजीज एवं शादाब क़ुरैशी ने केंद्र सरकार में रसायन एवं उर्वरक विभाग के राज्यमंत्री भगवंत खूबा से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। डेलिगेशन में शामिल कुरैशी समाज के लोगों ने बताया कि कुरैशी समाज एनिमल बाय प्रोडक्ट यानि मीट व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। समय को देखते हुए कुरैशी समाज आधुनिकता के साथ अपने व्यवसाय को शुरू किए हुए हैं, फिर भी बहुत सारी समस्याएं कारोबारियों के सामने खड़ी हुई है। इधर बकराईद आने वाली है तो कुर्बानी को लेकर भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मांग की कि हमारा संगठन कुरैशी समाज में जागरूकता के लिए काम कर रहा है। हमारा प्रयास है कि समाज मीट व्यवसाय को आधुनिकता के साथ करें। इस डेलिगेशन को भरोसा देते हुए केंद्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि अभी उन्होंने कार्यभार संभाला है। आप अगली मीटिंग में आइए तो ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश एक्शन कमेटी के साथ विस्तृत रूप से चर्चा करके कुरैशी समाज के कारोबार को लेकर आ रही समस्याओं का समाधान किया जाएगा।