तालिबान और आईएसआईएस हुए सामने तो मारा गया खुरासान चीफ

नई दिल्ली। देशभर में आतंकवाद की फैक्ट्री चलाने वाले इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रोविंस और तालिबान जब आमने-सामने हुए तो खोरासन चीफ काबुल में हुए हमले में मारा गया है। खोरासन प्रमुख कारी अहमद को काबुल में तालिबान ने मार गिराया है।
मंगलवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान के काबुल में तालिबान ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रोविंस के मिलिट्री ऑपरेशन प्रमुख कारी अहमद को मार गिराया है। माना जा रहा है कि आईएस केपी के ही एक आतंकी ने तालिबान को खोरासन के संबंध में सूचना दी थी। आईएस केपी में तालिबान के आतंकी जासूस शामिल हो गए हैं।
तालिबान के हाथों ढेर हुआ खोरासन चीफ खूंखार आतंकवादी के रूप में अपनी पहचान रखता था और मौजूदा समय में उसके पास आईएस केपी के मिलिट्री ऑपरेशंस के अलावा संगठन के पूर्वी प्रभाग प्रमुख के साथ-साथ उसके खुफिया प्रमुख का भी प्रभार था।