लो कर लो बात- 10 बच्चों की मां का कुंवारे पर आया दिल- डाले डोरे और..

लो कर लो बात- 10 बच्चों की मां का कुंवारे पर आया दिल- डाले डोरे और..

गोरखपुर। 10 बच्चों की मां का एक कुंवारे युवक पर दिल आ गया, जिसके चलते महिला ने उसके ऊपर खूब डोरे डाले और पति की मौत के बाद उसके साथ फरार हो गई। बाद में जब गांव वालों ने दोनों को गांव में आया हुआ देखा तो गांव के मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई। परिवार वालों की रजामंदी से मंदिर में शादी रचाकर 10 बच्चों की मां कुंवारे युवक के जन्म जन्म की साथी बन गई।

दरअसल जनपद गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के गांव ददरी की रहने वाली 10 बच्चों की मां सोनी शर्मा का देवरिया नईकल के रहने वाले बालेंद्र के ऊपर दिल आ गया था। जिसके चलते दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। प्रेम प्यार के पुख्ता होने के बाद तकरीबन साल भर पहले दोनों अपने घर से फरार हो गए थे। बीते दिनों सोनी शर्मा के गांव ददरी में आने पर बच्चों द्वारा इसकी भनक गांव के लोगों को दी गई। गांव के गुरुकुल पीजी कॉलेज के प्रबंधक जयप्रकाश शाही एवं ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में पंचायत आयोजित कर गांव के दर्जनों लोगों ने दोनों को पकड़कर पंचायत में बुलाया और उनके विचार जाने। जब दोनों एक दूसरे से जुदा होने को तैयार नहीं हुए तो पंचायत ने गांव के शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी।

बताया जा रहा है कि बालेंद्र उर्फ बलई यादव अभी तक कुंवारा था और उसकी प्रेमिका सोनी शर्मा 10 बच्चों की मां है और 6 साल पहले उसके पति का निधन हो चुका है। शिव मंदिर में पंचायत की मौजूदगी के बीच बालेंद्र ने अपनी प्रमिका सोनी की मांग में सिंदूर भरा और दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। शादी कराने के बाद दुल्हन सोनी को ग्रामीणों द्वारा बालेंद्र के साथ विदा कर दिया गया। विवाहित जोड़े को मौके पर ही कालेज में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र देते हुए गुरुकुल संस्थान समूह के अध्यक्ष द्वारा आवासीय परिसर में शिफ्ट करने की घोषणा भी कर दी गई। शाही ने कहा है कि महिला बेघर थी, अब उसे घर मिल गया है और 10 बच्चों को पिता का साया भी इस शादी से मिल गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top