लो कर लो बात- 40 लाख की कार में 400 के पौधे चोरी- बेच दिया ईमान

लो कर लो बात- 40 लाख की कार में 400 के पौधे चोरी- बेच दिया ईमान

गुरुग्राम। 400 रुपए के पौधों की चोरी को अमीरजादों ने अपना ईमान बेच दिया। तकरीबन 40 लाख रुपए की कार में सवार होकर आये रईसजादे शंकर चौक से पौधे चोरी कर अपनी डिग्गी में भरकर ले गए।

दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे गुरुग्राम का होना बताया जा रहा है। प्रशासन की ओर से जी-20 सम्मेलन की सुंदरता के लिए गुरुग्राम में लगाए गए पौधे रईसजादे चोरी कर ले गए हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महानगर के शंकर चौक पर एक लग्जरी कार आकर रूकती है, उसमें सवार दो व्यक्ति नीचे उतर कर चौक में सुंदरता के लिए रखे गए विशेष किस्म के पौधों के गमले उठाने लगते हैं। जिन्हें दोनों युवक थोड़ी ही देर की मेहनत के बाद अपनी कार की डिग्गी में रख लेते हैं। वायरल हो रहे वीडियो में पौधे चोरी करके ले जा रहे युवक का चेहरा भी साफ दिखाई दे रहा है। पौधे डिग्गी में रखने के बाद दोनों युवक वहां से चले जाते हैं। इस तमाम मामले का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

अब पौधे चोरी के इस मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता रमन मलिक ने गुरुग्राम पुलिस और प्रशासन के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री दफ्तर को शेयर करते हुए इस मामले में कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने ट्विटर पर वायरल की वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि यह व्यक्ति 4000000 रुपए की कार में सवार होकर आया और जी-20 सम्मेलन के लिए लाए गए पौधे चोरी करके फरार हो गया। यह वीडियो शंकर चौक का है। और दिनदहाड़े पौधों की लूट की गई है यह शर्मनाक है।

Next Story
epmty
epmty
Top