लो कर लो बात आया था फोन की किस्त लेने- भगा ले गया 2 बच्चों की मां

लो कर लो बात आया था फोन की किस्त लेने- भगा ले गया 2 बच्चों की मां

रोहतक। किस्तों पर खरीदे गए मोबाइल फोन की किस्त लेने के लिए घर पहुंचा युवक दो बच्चों की मां को भगाकर अपने साथ ले गया। अस्पताल में जाने की बात कहकर अपने प्रेमी के साथ गई महिला पति को बोली थी कि बच्चों को अच्छी तरह से संभाल लेना।

रोहतक के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने इलाके में खुली मोबाइल की दुकान से किस्तों पर अपने और परिवार के लिए एक मोबाइल फोन खरीदा था। सवेरे के समय काम पर गया व्यक्ति जब दोपहर को खाना खाने के लिए घर आया तो उस समय उसकी 35 वर्षीय पत्नी घर पर मौजूद थी जो उसके आते ही अस्पताल में जाने की बात कहकर घर से चली गई।


अस्पताल में जाते समय युवक की पत्नी ने कहा कि बच्चों को अच्छी तरह से संभालकर रखना। अस्पताल जाने के बाद जब युवक की पत्नी वापस नहीं लौटी तो उसने आसपास के लोगों के अलावा अपनी रिश्तेदारी में पत्नी की बाबत पता किया। लेकिन कहीं से भी कोई सुराग नहीं मिला। अब पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसने एक मोबाइल फोन किस्तों पर खरीदा था, जिसकी किस्त लेने के लिए युवक उसके घर आता था।

कई बार उसने पत्नी के साथ किस्त लेने के लिए आए युवक को बातें भी करते देखा था, लेकिन उसे इस बात का पता नहीं था कि युवक की उसकी पत्नी के साथ अलग ही खिचड़ी पक रही है। पीड़ित ने बताया है कि किस्त लेने के लिए उसके घर पर आने वाला युवक भी अपने घर पर नहीं है, जिससे प्रतीत हो रहा है कि वह उसकी पत्नी को भगाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए प्रेमी के साथ फरार हुई दो बच्चों की मां की तलाश शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top